पटना: राजधानी में नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल का गुरूवार को चौथा दिन है. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर भर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं, सफाई कर्मियों ने नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के सामने मरा हुआ जानवर फेंक दिया है.
सफाई कर्मियों की हड़ताल का चौथा दिन, मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के सामने फेंका मरा हुआ जानवर
सफाई कर्मियों ने नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के सामने मरा हुआ जानवर फेंक दिया है. जिससे सड़न की काफी बदबू आ रही है. वहीं, शहर भर में कचरा जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मंत्री के आवास के सामने मरा हुआ जानवर फेंके जाने से सड़न की काफी बदबू आ रही है. वहीं, शहर भर में कचरा और गंदगी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभी के समय में चीन, जापान और अन्य देशों में जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. ऐसे में इस तरह से जानवरों के शव को फेंके जाने से राजधानी वासियों में काफी चिंता है.
काम पर नहीं लौटने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि नगर विकास विभाग के पत्र को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मी और अधिकारियों के बीच ठन हुई है. वहीं, इन सब मामलों में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सफाई कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.