बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: 'लाठी गोली की सरकार.. नहीं चलेगी', बिहार विधानसभा में BJP का जोरदार हंगामा - Bihar Politics

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल को पटक दिया. इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने चेतावनी दी और कहा कि जनता आपकी सारी हरकत देख रही है. वहीं, स्पीकर की सख्ती के बाद विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गई.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Mar 2, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 1:22 PM IST

पटना:बिहार बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislative Assembly) के चौथे दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ है. सदन के अंदर भाकपा माले के सदस्यों के साथ बीजेपी विधायकों की नोकझोंक देखने को मिली है. महबूब आलम को लेकर बीजेपी के संजय सरावगी के बयान पर माले सदस्यों ने विरोध जताया. उधर, बीजेपी की तरफ से कहा गया कि रिएक्शन तो होगा ही. असल में पहले माले के महबूब आलम ने बीजेपी को अंग्रेज का दलाल कहा था. जिसके जवाब में संजय सरावगी ने भी उनको मीरजाफर का औलाद कहा था.

ये भी पढ़ें: bihar assembly session: चर्चा होनी थी बजट पर, सावरकर और जिन्ना को लेकर लड़ते रहे हमारे 'माननीय'

तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की पिटाई का मामला: वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का मामला उठाया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी विपक्ष ने निशाना साधा. बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि चेन्नई में स्टालिन के जन्मदिन का केक खा कर आ गए लेकिन मजदूरों के बारे में कोई चर्चा नहीं की. अपनी मांग को लेकर

बजट सत्र का चौथा दिन:वहीं, आज चौथे दिन भी प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्न पूछे जाएंगे और सरकार उसका उत्तर देगी. उसके बाद शून्य काल और फिर ध्यानाकर्षण प्रश्नों का उत्तर देगी. आज से वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा भी शुरू होगी. साथ ही 2022-23 से संबंधित तृतीय अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा.

प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा: प्रश्नकाल में आज कृषि विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचइडीज़ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित है प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. जिसका जवाब संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. वहीं दूसरे हाफ में महागठबंधन सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर आज चर्चा शुरू होगी. चर्चा 2 दिनों तक चलेगी और फिर सरकार का उत्तर होगा.

सदन में बीजेपी का जोरदार हंगामा: आपको बताएं कि बिहार विधानसभा में रामचरितमानस से लेकर सेना के अपमान और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे अभी तक छाए रहे हैं. हालांकि हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल और सदन की कार्यवाही हो रही है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. बुधवार को भाकपा माले और बीजेपी विधायक के बीच भी काफी नोकझोंक हुई थी. बीजेपी को सावरकर की औलाद बताने से बीजेपी आक्रोशित है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details