पटना: शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है. जिसको लेकर रालोसपा सुप्रिमों के सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. कुशवाहा के लगातार अनशन से उनके वजन, बीपी के साथ-साथ वे पीलिया रोग से ग्रसित होने की खबरें सामने आ रही है. उनके इस अनशन में कुशवाहा के साथ उनके सहयोगी दल भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है. इस दौरान रालोसपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के मूल मुद्दों से भटक कर राजनीति करना चाहते है.
बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में हो भर्ती
कुशवाहा के सेहत के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि रालोसपा प्रमुख को पीलिया रोग से ग्रसित हो गए है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में कुशवाहा का जौंडिस लेवल काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. जिसको लेकर डॉक्टरों ने कुशवाहा को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज करवाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-कुशवाहा के अनशन पर सियासी घमासान, सरकार और विपक्ष आमने-सामने
जारी रहेगा अनशन- कुशवाहा
वहीं, इस मामले पर रालोसपा मुखिया ने बताया कि यह धर्मयुद्ध है. जब तक बिहार सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया नहीं करवा देती तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में दो केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है. लेकिन प्रदेश के सरकार के रवैये से अभी तक नहीं खुल पाया. औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय के लिए वहां के लोगों ने 10 एकड़ जमीन भी दे दी है. इसके बाद भी बिहार सरकार अड़ंगा लगा रही है. सरकार से एनओसी नहीं मिल रहा है. वहीं, दुसरी तरफ शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि केंद्र केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रदेश की सरकार जमीन मुहैया नही कराएगी. इसके लिए केंद्र सरकार को राशी देनी पड़ेगी.
रालोसपा प्रमुख के आमरण अनशन का चौथा दिन बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं कुशवाहा- बीजेपी
वहीं, कुशवाहा के इस अनशन पर तंज कसते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि रालोसपा प्रमुख के महत्वकाक्षा कुछ ज्यादा ही बड़े है. वे प्रदेश के के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वहीं, बीजेपी नेता के इस बयान पर पलटवार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि 'जनता के मूल मुद्दों से भटका कर लोगों को गुमराह करना' भाजपा के नेता इस तरह के बयानबाजी करते रहते है. उन्होंने संजय जायसवाल से सवाल पुछते हुए कहा कि मेरे मूल मुद्दों का जबाब दें. उन्होंने बताया कि बीजेपी के नेता खुद राजनीति कर रहें है और हमें साजिशकर्ता करार दे रहें है.
रालोसपा प्रमुख , उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन समेत कई नेताओं का मिल रहा है समर्थन
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन को महागठबंधन में शामिल अन्य दलों का समर्थन मिल रहा है. वो केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठे हैं. गुरुवार के मेडिकल जांच में उनकी सेहत में काफी गिरावट आई है. उनका वजन 65 किलो के साथ उन्हें पीलिया रोग भी हो गया है. उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है.
केंद्रीय विद्यालय को लेकर है अनशन
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे पर आमरण अनशन पर हैं. उनका आरोप है कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद भी नवादा और औरंगाबाद में बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है. इसीलिए केंद्रीय विद्यालय नही खुल पा रहा है.