बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना बेकाबू, मरीजों के लिए इन 14 प्राइवेट अस्पतालों का चयन - पटना कोरोना अस्पताल

पटना में कोरोना मरीजों के लिए 14 प्राइवेट अस्पताल को चिन्हित किया गया है. इन सभी अस्पतालों में 199 बेड हैं.

hospitals for corona in patna
hospitals for corona in patna

By

Published : Apr 14, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:17 PM IST

पटना:कोरोनाके बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित करने का दिशा-निर्देश दिया है. इन सभी अस्पतालों में 199 बेड हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर यात्रियों की शत-प्रतिशत नहीं हो रही जांच, एक दिन में हुए महज 80 टेस्ट

आंकड़ों की बात करें तो, जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जायेंगे. जिनमें कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है और चिन्हित किये गए अन्य अस्पतालों में मरीजों को जल्द ही भर्ती किये जाएंगे.


चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची

  • श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ
  • आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर
  • एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद
  • आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां
  • सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी
  • पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ, पटना
  • मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर
  • श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग
  • सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड
  • सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड पटना
  • कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम पटना
  • तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना
  • एमआर हॉस्पिटल, राजा बाजार
  • सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग
Last Updated : Apr 14, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details