पटना:बिहार में वज्रपात से कुल 14 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें गया में हुई हैं. वहीं, पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आकर हो गई.
Update@ 9:22 pm
- गया में वज्रपात से चार लोगों की मौत हुई है.
आसमान से बरसी आफत
- पटना में एक की मौत
- पूर्णिया में तीन की मौत
- सहरसा में एक की मौत
- बेगूसराय में दो की मौत
- पूर्वी चंपारण में एक की मौत
- मधेपुरा में ठनका की चपेट में आकर 1 मौत हुई है.
- दरभंगा में एक मौत की खबर है.
- रविवार को कुल 14 लोगों की मौत हुई है.
सभी आंकड़े आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किये गए हैं. वहीं, ग्राउंड से आ रही खबरों के मुताबिक रोहतास के सासाराम में 52 वर्षीय किसान जानकी पासवान की मौत हो गई है. घटना नोखा इलाके के सरियाव गांव की है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के सिंघाड़ा पट्टी गांव में ठनका गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के दो पुरुष सदस्य समेत एक महिला शामिल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राज्यपाल ने व्यक्त किया शोक
राज्यपाल फागू चौहान ने वज्रपात से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, 'बिहार में प्राकृतिक आपदा के कारण विभिन्न जिलों में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है.'
राज्यपाल ने व्यक्त किया शोक सीएम नीतीश ने व्यक्त किया शोक
बिहार में वज्रपात से हुई 10 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.