बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में हंगामे के आसार, तेजस्वी के इस्तीफा और शिक्षक मामले पर विपक्ष के तेवर गर्म

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग और शिक्षक मामले पर हंगामे के आसार हैं. विपक्ष इन मुद्दों को लेकर पूरी तरह से सराकार को घेरने के मूड में है, तीन दिनों से सदन की कार्यवाही हंगामें के कारण सही से नहीं चल सकी है और आज भी विपक्ष के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Jul 13, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:50 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा केमानसून सत्र के आज चौथा दिन भी सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी इसकी संभावना कम है. विधानसभा में सदन की कार्यवाही आज 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ शुरू होनी है. पिछले 3 दिनों में एक घंटा भी विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई है. आज बीजेपी की ओर से शिक्षकों के समर्थन सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च भी है.

ये भी पढ़ेंःBJP Vidhansabha March: आज बीजेपी का विधानसभा मार्च, रोजगार और शिक्षक भर्ती पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

हंगामे के बीच चल रहा मानसून सत्र: आज भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग और शिक्षक मामले पर हंगामा के आसार हैं. बुधवार को 31 मिनट के करीब विधानसभा की कार्यवाही चली उसमें भी आधे से अधिक समय तक हंगामे के बीच में कार्यवाही चलती रही. सेकंड हाफ तो हुआ ही नहीं. मंगलवार 11 जुलाई को फर्स्ट और सेकंड हाफ मिलाकर आधे घंटे भी कार्यवाही नहीं चली.

इन विभागों से संबंधित पूछे जाएंगे प्रशनः विधानसभा में प्रश्नकाल में आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्नों को सदन में लाया जाएगा यदि सदन चला तो संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री प्रश्नों का उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत रूप से सरकार उत्तर देगी.

सेकंड हाफ में अनुपूरक बजट पर चर्चा:वहीं सेकंड हाफ में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सरकार उसे सदन से पास कराएगी. वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट 45776. 75 करोड़ प्रस्तावित है, जिसे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मानसून सत्र के पहले दिन 10 जुलाई को सदन पटल पर चर्चा के लिए रखा है.

आज भी हंगामेदार होगी सदन की कार्यवाही: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 5 दिनों का है पिछले 3 दिनों में कुछ प्रश्नों का ही उत्तर सदन में हंगामे के बीच हुआ है. अब आज देखना है सदन की कार्यवाही चलती है या नहीं, लेकिन बीजेपी के तेवर से साफ लग रहा है कि सदन की कार्यवाही हंगामेदार होना तय है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details