बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'खून से बिहारी हर सांस में बिहार बा..', आपने कभी नहीं सुना होगा ऐसा भोजपुरी रैप सॉन्ग - Bhojpuri Rap Song

बिहार के चार युवा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इन युवाओं ने भोजपुर में रैप सॉन्ग बनाया (Four youths of Bihar made rap song) है. रैप बनाने में तीन से चार महीने का समय लगा. रैप रिलीज होने के बाद इन युवाओं को खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के चार युवा
बिहार के चार युवा

By

Published : Aug 7, 2022, 2:27 PM IST

पटना:बिहार के 4 युवाओं की एक टोली इन दिनों प्रदेश समेत पूरे देश में काफी लोकप्रिय हो रहे ही. इसकी वजह है कि इन लोगों ने भोजपुरी में एक रैप सॉन्ग (Rap Song In Bhojpur) गाया है और इस पर हिप हॉप का तड़का लगाया है. जो लोग सोचते हैं कि भोजपुरी क्यों भाषा है और इसमें रैप करना मुश्किल है, लिहाजा उन्हें यह गाना एक बार जरूर सुनना चाहिए, ताकि उनको पता चल सके कि भोजपुरी में भी किस प्रकार से तेज बोलते हुए रैप गाना संभव है.

ये भी पढ़ें-आज ब्लू है पानी.. और रैप सॉन्ग को अनूप जलोटा के अंदाज में गाकर सुदेश लहरी ने दर्शकों को खूब हंसाया

चार युवाओं ने बनाया भोजपुरी रैप सॉन्ग: चारों युवाओं द्वारा बनाए गये गाने के बोल हैं, 'खून से बिहारी हर सांस में बिहार बा'. गाने में बिहार का एक अलग स्वैग दिखाया गया है और बोल के मुताबिक गाना पूरा बिहारी एटीट्यूड वाला है. यही वजह है कि हर बिहारी युवाओं की जुबां पर यह गाना सर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने को सुजांत कुमार और श्याम शर्मा ने लिखा है और गाया भी है. गाने की वीडियो एडिटिंग हो या पोस्ट प्रोडक्शन का काम या म्यूजिक कंपोज करने का काम ये सब कुछ श्याम शर्मा ने किया है, जो अभी एमबीए के छात्र हैं. वहीं, इस गाने में रौशन कुमार ने एक्टिंग की है और साजन ठाकुर ने बीट बॉक्सिंग की है.

मजेदार भोजपुरी रैप सॉन्ग: सुजांत जिन्होंने इस रैप सॉन्ग को डायरेक्ट किया है. उन्होंने बताया कि 'यह गाना बिहारी क्वालिटी को दर्शाता है और इस गाने के बोल में यह साफ-साफ दिखता भी है. गाने का बोल है 'दाल भात बा पसंद लिट्टी चोखा से बा प्यार, तू त कह्अ संडे-मंडे हम त कहीं एतवार, खून से बिहारी बहे सांस में बिहार'. जो बिहार के लोग जीते हैं, जिस अंदाज से जीते हैं. उसे इस गाने में बयां किया गया है. सुजांत ने बताया कि गाने के वीडियो में पटना के खूबसूरत अटल पथ का नजारा है और थोड़ा बहुत हिप हॉप का तड़का है. गाने को दो पार्ट में लिखा गया है एक पार्ट उन्होंने लिखा है और दूसरा पार्ट श्याम शर्मा ने लिखा है.

सुजांत ने बताया कि कुछ लोग जो भोजपुरी को स्लो भाषा कहते हैं. यह सिर्फ एक स्टीरियो टाइप इमेज बनाया गया है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है. सभी भाषा तेज है और सभी भाषा स्लो है, यह बोलने वाले पर निर्भर करता है और भोजपुरी में भी आसानी से रैप सॉन्ग बनाया जा सकता है और उन्होंने यह करके दिखाया है. एक और गाना अभी के समय में लिख रहे हैं और उस पर काम चल रहा है, जो बिहार में बाढ़ की समस्या पर है और यह भी एक रैप सॉन्ग है. जो जल्द ही फ्लोर पर आएगा, सुजांत ने इस गाने के दो बोल भी सुनाएं.

गाने के साथ बिहारी पोशाक की झलक: इस गाने में अभिनय करने वाले रौशन कुमार ने बताया कि इस गाने में उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट्स लेकर कई प्रकार के ड्रेस पहने हैं. उन्होंने बताया कि बिहारियों को सिर्फ लूंगी, धोती और गमछी में लॉक स्क्रीन पर देखते हैं लेकिन वह इस गाने में बता रहे हैं कि बिहारी जो भी ड्रेस पहन लें, वह उसमें शानदार लगते हैं. रौशन ने कहा कि वह थिएटर भी करते रहे हैं और मनोज बाजपेई उनके फेवरेट हैं.

रौशन कहते हैं कि मनोज बाजपेई बिहार से हैं और बॉलीवुड की फिल्मों में जिस प्रकार से वह एक्टिंग करते हैं, जिस भी ड्रेस में रहते हैं शानदार लगते हैं. जो भी रोल निभाते हैं शानदार करते हैं ऐसे में यदि कोई सिर्फ मन में यह घर लेकर चलता है कि बिहारी सिर्फ धोती और गमछा में ही रहेंगे तो यह सिर्फ उनके मन का बहम हो सकता है. जबकि, सच्चाई है कि बिहारी हर ड्रेस में शानदार दिखते हैं. उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग अटल पथ पर की गई है और सुबह करीब 3 बजे के आसपास की गई है. ताकि, सड़क शांत रहे और शूटिंग की वजह से किसी को कोई परेशानी न हो.

बिहारी एटीट्यूड से भरपूर रैप सॉन्ग: रैप सॉन्ग में बीट बॉक्सिंग करने वाले साजन ठाकुर ने बताया कि वह बीते 5 वर्षों से बीट बॉक्सिंग सीख रहे हैं और इस पर काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीट बॉक्सिंग का मतलब होता है म्यूजिक की मिमिक्री, जिसमें विभिन्न इंस्टूमेंट के साउंड को मुंह से ही निकाला जाता है. उन्होंने बताया कि गाने के हिसाब से बीटेक किया जाता है और इस गाने में काम करके उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि इस गाने में बिहार के स्वैग को एक अलग लेवल पर दिखाया गया है.

हैप सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर और राइटर के साथ-साथ सह गायक श्याम शर्मा ने बताया कि गाने को कंप्लीट करने में लगभग 3 महीने का समय लग गया. गाने के दोनों पार्ट 3 से 4 दिनों में लिख लिए गए लेकिन गाने की शूटिंग, वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक इत्यादि के काम कंप्लीट करने में 3 महीने लग गए. उन्होंने कहा कि इस गाने को रिलीज करने के क्रम में काफी चुनौतियां आईं लेकिन आज जब इसे लोगों का प्यार मिल रहा है तो चुनौतियां काफी कम महसूस हो रही है.

इस गाने को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और भोजपुरी के इस नए रैप सॉन्ग को युवा वर्ग में खासकर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग अब उन लोगों को जानने लगे हैं ऐसे में आगे और इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने को लेकर मनोबल बढ़ गया है. बता दें कि चारों युवक मास्टर्स के छात्र हैं. श्याम और रौशन एमबीए कर रहे हैं. जबकि, साजन ठाकुर एमएससी और सुजांत कुमार एमए का छात्र है.

ये भी पढ़ें-PU से पासआउट छात्र ने बनाया रैप, पटना की खूबसूरती का किया बखान, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details