पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक और अभ्यर्थियों की जगह स्कॉलर (Patna Scholar Gang) सेटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की विशेष टीम (Patna Police Special Team) ने पटना के कंकड़बाग इलाके से चार शातिरों गिरफ्तार किया है. ये सभी शातिर स्कॉलर के माध्यम से सेटिंग कर अभ्यर्थियों को सफलता की गारंटी देते थे. सूत्रों की मानें तो इनमें कंकड़बाग निवासी रूपेश, दानापुर निवासी सौरव समेत दो अन्य शामिल हैं. गिरोह के एक सदस्य बिजेंद्र के मोबाइल का लोकेशन कोलकाता में मिला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की विशेष सेल की टीम कोलकाता पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें -BPSC का पर्चा लीक! आधे घंटे देरी से बंटा सील टूटा हुआ पेपर
गिरोह के सभी सदस्य बिहार के सबसे बड़े सरगना अतुल वत्स गिरोह के हैं. पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक स्कॉलर सेटिंग से जुड़े मामलों में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनके माध्यम से मुख्य सरगना तक पहुंचने की कवायद जारी है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को नवंबर 2021 में रिंग रोड सारनाथ से गिरफ्तार पटना के पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाले नीलेश उर्फ पीके के पास से मिले मोबाइल नंबर से बीते दिनों कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. इसके बाद यूपी पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस की टीम ने कंकड़बाग इलाके से रुपेश को हिरासत में लिया.
बताया जा रहा है कि रुपेश किसी परीक्षा में पेपर लीक और अभ्यर्थियों के बदले स्कॉलर बिठाने की सेटिंग में लगा हुआ था. रूपेश से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दानापुर से सौरव समेत दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बिजेंद्र के कोलकाता में होने की जानकारी मिली. अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र कोलकाता के एक प्रिंटिंग प्रेस में छपते हैं.