पटनाःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर(Third wave of Corona In Bihar) जोरों पर है. ऐसे मेंराजधानी पटना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिनिवास मार्केट का है, जहां सोमवार की रात 4 दुकानदार (Four Shops Sealed In Patna) कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. जिसके बाद इन चार दुकानों को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर बिहार में नई पाबंदियां, जान लें आज से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद..
दरअसल कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है. इसके बावजूद हरी निवास में 4 दुकानदार ऐसे पाए गए, जो 8:00 बजे के बाद भी दुकान खोले हुए थे. इसी मामले को लेकर मंगलवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया. साथ ही दुकान मालिक पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
बताया जाता है कि दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं, तो उन पर एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया है कि कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले को लेकर इन चारों दुकान पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात जब वह 8 बजकर 20 मिनट में इस मार्केट में पहुंचे तो दुकानें खुली पाई गईं. उसके बाद पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के आलोक में मंगलवार को इन चारों दुकानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई.