पटना: दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे चार लुटेरे को मौके वारदात से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार मोबाइल, तीन कारतूस, एक पिस्टल और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है.
पटना: लूट की योजना बना रहे चार लुटेरे गिरफ्तार
जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे चार लुटेरे को मौके वारदात से गिरफ्तार किया है.
पटना
पुलिस ने बताया कि सभी पेशेवर अपराधी हैं. चारों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बता दें कि इन दिनों पटना सिटी अपराधियों का अड्डा बन गया है. जहां आए दिन लूट, हत्या, डकैती की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, बिहार विधान सभा चुनाव आते ही आपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. वहीं पुलिस मुस्तैदी से अपराधियों की धड़-पकड़ में जुट गई है. मौके वारदात से पुलिस चार लुटेरे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.