बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी, 4 लोग घायल - बेऊर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद

जिले के बेऊर थाना क्षेत्र और दानापुर थाना क्षेत्र के बतौड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की गई है. इस घटना में दोनों थाना क्षेत्रों से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 21, 2020, 7:54 AM IST

पटना: जिले से जमीन विवाद को लेकर दो मामले सामने आए है. पहली घटना जिले के बेउर के बैतौड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी की गई है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान कमलेश कुमार के रूप में की गई है.

जमीन विवाद में चलाई गोली

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार ने अपने खेत में बाउंड्री करने के लिए जेसीबी से खुदाई किया था. इस जमीन को लेकर गोतिया विजय और कामेश्वर का विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर विजय कुमार और उनके पुत्र पिंटू वहां पहुंच गए. इस दौरान पिंटू और कमलेश कुमार के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पिंटू ने गोली मार दी, जिससे कमलेश कुमार घायल हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना में गोली कमलेश कुमार के पेट में जा लगी. इस घटना के बाद घायल कमलेश कुमार को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद फुलवारी शरीफ एसपी संजय भारती और बेउर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस कैमरे पर कुछ बोलने आए परहेज कर रही है.

जमीन विवाद में तीन लोग घायल

दूसरी ओर जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए है. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमीनी विवाद की इस घटना में सुषमा कुमारी, उनके पति शंभु शरण सिंह और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद जख्मी सुषमा कुमारी ने स्थानीय थाना में लगभग 12 से अधिक नामजद लोगों पर मारपीट, चेन व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है.

पति और बेटा गंभीर रूप से जख्मी

घायल सुषमा कुमारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक गाड़ी पर सवार होकर लगभग 12 से अधिक लोगों ने घर में लाठी-रॉड और पिस्तौल से लैस होकर घुस गए. इसके साथ ही वे लोग मारपीट करना शुरू कर दिए. घायल सुषमा ने बताया कि आरोपियों ने उनके पति शंभु शरण सिंह और पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान घायल सुषमा ने प्लांट संख्या 361 प 362 पर भी निर्माण कार्य पर रोक लगा देने का आरोप लगाया है. हालांकि थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि भाभी और ननद के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. इस मामले में छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details