पटना: शनिवार को एम्स में कोरोना संक्रमण के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट के आने के बाद संक्रमित मरीजों को एम्स के वार्ड में आइसोलेट किया गया है.
पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 16 नए पॉजिटिव केस - 12 लोगों ने दी कोरोना को मात
पटना एम्स में कोरोना संक्रमण के चलते 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी को वार्ड में आइसोलेट किया गया है.
12 लोगों ने दी कोरोना को मात
शनिवार को 12 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अभी भी एम्स में कुल 152 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. सभी संक्रमितों को वार्ड में आइसोलेट किया गया है, और इलाज जारी है.
2.29 लाख के पार कोरोना के मामले
बिहार स्वास्थ्य विभाग की माने तो शनिवार शाम 4 बजे तक 85174 सैंपल की जांच हुई. अब तक 2 लाख 23 हजार 615 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 5415 है. बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत 97.12 फीसदी है.