पटना गंगा में चार युवक डूबे. पटना: राजधानी पटना के दीघा में रविवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार युवक डूब गये. इनमें से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो की तलाश जारी है. बताया जाता है कि इनके परिवार के एक सदस्य की आज बरसी थी. इसी मौके पर गंगा नदी किनारे धार्मिक कर्मकांड का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः पटना: गंगा में डूबी स्कॉर्पियो बरामद, दो लापता लोगों का नहीं मिला सुराग
"दीघा के जनार्दन घाट पर एक ही परिवार के चार लोगों के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली थी. नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए थे. एसडीआरएफ की टीम को युवकों की तलाश में लगाया गया. टीम ने दो शव को बरामद कर लिया है. अन्य लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है"- राज कुमार पांडेय, थाना अध्यक्ष, दीघा
स्नान करने के दौरान डूबे सभीः इसी दौरान सभी युवक स्नान करने के लिए गंगा नदी में उतरे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा. उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर चारों युवक गहरे पानी में चले गये. लोगों ने खोजने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बाद में युवकों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
दो युवकों की तलाश जारीः एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को बाहर निकाला गया. उनकी मौत हो चुकी थी. एसडीआरएफ की टीम लापता अन्य दो युवकों की तलाश कर रही थी. एक साथ चार युवकों के डूब जाने की सूचना पर मौके पर अफरातफरी मच गयी. परिवार के अन्य सदस्यों में कोहराम मच गया. उनके समझ में नहीं आ रहा था कि, कैसी विपदा आ गयी.