सीधी।बाणसागर नहर में बस गिरने से हुई 51लोगों की मौत ने सभी को दहला दिया है. इस हादसे में कई महिलाएं, बच्चें और पुरूष काल के गाल में समा गए. कितने परिवारों के घर उजड़ गए. वहीं कुसमी गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की मौतहो गई. जिनका बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. चारों शवों के अंतिम संस्कार के वक्त पूरा गांव गमगीन हो गया.
यह भी पढ़ें -जमुई: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत
नहीं थम रहे थे आंसू
वहीं इसी गांव के एक भी घर में चूल्हा तक नहीं जला. हादसे का शिकार हुई बस में विश्वनाथ यादव, पिता रामपति यादव, उनकी पत्नी राजकली यादव, तीन महीने की बेटी नम्रता और चचेरा भाई प्रदीप सवार थे. बस डूबने से इन चारों की भी जिंदगी की डोर टूट गई. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजन ही नहीं गांव वालों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चारों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.