बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल, इलाज जारी - muzaffarpur road accident news

दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में शिक्षक सहित दो लोग घायल हो गये है. जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के विशनपुर में दो पहिया वाहन कि ठोकर से दो महिला घायल हो गईं हैं. दोनों को भैरवस्थान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

accident in patna
accident in patna

By

Published : Jan 1, 2021, 7:32 PM IST

जमुई/मुजफ्फरपुर: मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा पेट्रोल पंप के पास बाइक की आमने सामने की टक्कर में शिक्षक सहित दो घायल लोग घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के विशनपुर में दो पहिया वाहन की ठोकर से दो महिला घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो अलग-अलग घटनाओं में 4 लोग घायल
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना बेसिक स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार अपने घर सतगामा से स्कूटी पर सवार होकर सब्जी लाने के लिए बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह अपने गांव से एनएच-333 पर पहुंचे हादसा हुआ. मलयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बुलेट सवार एक युवक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं औराई थाना क्षेत्र के विशनपुर में काली देवी, रिंकु देवी दोनों महिला अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. तभी दो पहिया वाहन ने इन्हें ठोकर मार दिया.

घायलों का इलाज जारी
घायल शिक्षक का बायां पैर बुरी तरह से टूटने के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज कर रहे डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने शिक्षक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों महिलाओं का इलाज भी निजी अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details