पटना:एम्स में गुरूवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में खजपुरा के 65 वर्षीय निर्मल कुमार सिन्हा, मधुबनी के 60 वर्षीय घनश्याम महतो, नवादा के 36 वर्षीय आलोक कुमार और भागलपुर की 72 वर्षीय शीला देवी की मौत हो गयी है.
पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 15 नए केस आए सामने
पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा एम्स में 10 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कुल 144 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.
पटना एम्स
15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
वहीं, गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पश्चिम चंपारण, पटना, सिवान, दरभंगा, भोजपुर, वैशाली, बक्सर, मोकामा, सहरसा के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 10 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कुल 144 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.