बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE : बिहार में वज्रपात से 4 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल - natural disasters in bihar

बिहार में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, छपरा से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. इससे पहले रविवार को प्रदेशभर में कुल 14 लोगों की मौत हुई थी.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jul 20, 2020, 4:55 PM IST

पटना:बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली की चपेट में आकर चार लोगों ने अपनी जान गवां दी. दो मौतें छपरा में तो दो जमुई में हुई हैं.

Update@ 04:56 pm, July 20
छपरा में दो की मौत:
सोमवार को छपरा में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पूजा करने गई टाउन थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी एक महिला की मौत हुई है. दूसरी ओर परसा थाना क्षेत्र के मारड गांव में वज्रपात के से चलते गोवर्धन राय नाम के युवक की मौत हुई है.

  • जिले में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है.

Update@ 15:48 pm, July 20
जमुई में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. मामला जुमई के चकाई प्रखंड का है. बताया जाता है कि मां-बेटा खेत में काम कर रहे थे तभी मौसम खराब हो गया और बिजली गिरने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भवेश कुमार(22) और संजू देवी(50) के रूप में हुई है.

रविवार को 14 की मौत
रविवार को बिहार में वज्रपात से कुल 14 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें गया में हुईं. वहीं, पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आकर हो गई.

रविवार को मौतों का आंकड़ा

  • गया में वज्रपात से चार लोगों की मौत हुई है.
  • पटना में एक की मौत
  • पूर्णिया में तीन की मौत
  • सहरसा में एक की मौत
  • बेगूसराय में दो की मौत
  • पूर्वी चंपारण में एक की मौत
  • मधेपुरा में ठनका की चपेट में आकर 1 मौत हुई है.
  • दरभंगा में एक मौत की खबर है.
  • रविवार को कुल 14 लोगों की मौत हुई है.

रविवार को हुई मौतों पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details