पटना:बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली की चपेट में आकर चार लोगों ने अपनी जान गवां दी. दो मौतें छपरा में तो दो जमुई में हुई हैं.
Update@ 04:56 pm, July 20
छपरा में दो की मौत:
सोमवार को छपरा में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पूजा करने गई टाउन थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी एक महिला की मौत हुई है. दूसरी ओर परसा थाना क्षेत्र के मारड गांव में वज्रपात के से चलते गोवर्धन राय नाम के युवक की मौत हुई है.
- जिले में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है.
Update@ 15:48 pm, July 20
जमुई में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. मामला जुमई के चकाई प्रखंड का है. बताया जाता है कि मां-बेटा खेत में काम कर रहे थे तभी मौसम खराब हो गया और बिजली गिरने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भवेश कुमार(22) और संजू देवी(50) के रूप में हुई है.