बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lightning In Bihar: वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में एक बार फिर तेज बारिश और व्रजपात का सिलसिला जारी है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बीच आकशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Lightning In BiharLightning In Bihar
Lightning In Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 7:01 AM IST

पटनाःबिहार के कई जिलों में शुक्रवार कोवज्रपातने कहर बरपाया, जहां आकशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सहरसा, मुंगेर और छपरा के लोग शामिल हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, साथ ही मृतकों के परिजन को मुआवजा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update : बिहार के 23 जिलों में झमाझम बारिश, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री ने जताई गहरी शोक संवेदनाः कल देर शाम तेज व्रजपात से सहरसा में 02, मुंगेर में 01 एवं छपरा में 01 व्यक्ति की मौत हो गई. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने की लोगों से अपीलःमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें, खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. और घरों में रहें सुरक्षित रहें.

पहले भी हो चुकी है कई लोगों की मौतः बता दें कि वज्रपात से 23 अगस्त को भी दो जिलों में तीन लोगों की मौत हुई थी और वज्रपात से लगातार लोगों की मौत हो रही है. सरकार की ओर से मोबाइल पर मैसेज और एप के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है, लेकिन उसका भी बहुत ज्यादा असर मौत को रोकने में नहीं हो रहा है. लोग लापरवाही के कारण भी आकशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details