पटना:राजधानी पटना में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कड़ी में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक किशोर भी शामिल है. साथ ही इस अस्पताल में कोरोना के नए 18 मरीज भर्ती हुए हैं. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने पुष्टि की.
पढ़ें:बिना मास्क पहने रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तो देना होगा 500 रुपए जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामले पर सरकार हुई सख्त
पटना में कोविड के बढ़ते रूप को देख सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है. जहां शिक्षण संस्थान समेत सार्वजनिक जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया. वहीं, मरीजों की मौत ने अस्पताल प्रशासन को हिला कर रख दिया है.
कोरोना से चार की मौत
एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें गया निवासी 11 वर्षीय किशोर भी शामिल है. कोरोना से संक्रमित 18 नए मरीजो भर्ती किया गया. वहीं, 5 मरीज ने कोरोना को मात दे दिया.