बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIIMS में 4 कोरोना मरीजों की मौत, 21 नए केस आए सामने - corona in Patna

पटना एम्स में कोरोना से मौत (Death Due to Corona in Patna AIIMS) का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 4 कोरोना मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावे नए मरीजो में 21 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

पटना एम्स में कोरोना से मौत
पटना एम्स में कोरोना से मौत

By

Published : Jan 18, 2022, 8:27 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही लोगों की जानें भी जा रही हैं. मंगलवार को पटना एम्स में कोरोना से 4 मरीजों की मौत (Death Due to Corona in Patna AIIMS) हुई है. इनमें एक महिला भी शामिल हैं. वहीं, 21 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. जबकि 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 10 दिनों बाद कोरोना निगेटिव हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कल से निपटायेंगे फाइल

पटना एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मंगलवार को नवादा के 16 वर्षीय चंदन कुमार, कटिहार के 54 वर्षीय मनोज कुमार, दानापुर के 30 वर्षीय विपिन कुमार और पटना के 85 वर्षीय सुशीला देवी की मौत कोरोना से हो गई. जबकि 21 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. वहीं, 25 कोरोना पोजेटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4551 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में कोरोना (Corona in Patna) के 1218 नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 18 जनवरी के दिन प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 2.96 प्रतिशत है. वहीं 14 जनवरी को यह पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों के ट्रेंड को देखे तो संक्रमण के नए मामलों की संख्या डाउनफॉल में है लेकिन अभी इस बारे में अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है. लोगों को कोरोना की तमाम सावधानियां गंभीरता से बरतनी है.

ये भी पढ़ें: बिहार में फूटा ओमीक्रान 'बम', एक साथ मिले 40 केस, CM नीतीश भी हुए थे संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधान स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में 40 ओमीक्रोन मरीजों की पुष्टि हुई है. इनके सेंपल 10 जनवरी को 40 स्थानों से कलेक्ट किए गए थे. सैंपल जांच में 100 फीसदी ओमीक्रोन के आंकड़े मिले हैं. संक्रमितों में सीएम नीतीश समेत IGIMS के डॉक्टर भी शामिल थे. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आईजीआईएमएस में जिनोम सीक्वेंसिंग का दूसरे लाट का रिजल्ट सामने आ गया है. 10 तारीख को सैंपल रन में लगा था, जिसमें 40 सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की गई और सभी 40 में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details