बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NMCH में कोरोना से चार मरीजों की गई जान - कोरोना से चार मरीजों की गई जान

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है लेकिन अभी भी पीड़ित मरीजों की जान जा रही है. पटना के एनएमसीएच में भर्ती 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

Breaking News

By

Published : Jun 9, 2021, 9:59 PM IST

पटना :कोविडडेटिकेडेड अस्पताल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार कोविडमरीजों की मौत हो गई. दो दिनों में एक के बाद एक चार मरीजोंकी मौत से डॉक्टरों में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 589 नए मामले, 20 की मौत

एनएमसीएच के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मुकुल ने चार मरीजों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मरीज पहले ही कई बीमारी से ग्रसित थे. जिनका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के बाद सभी को एनएमसीएच रेफर किया गया था. दरअसल, बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पर ब्रेक के बाद भी मरीजों की जान जा रही है. हर एक दिन राज्य के किसी ना किसी अस्पताल में कोविड मरीज की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: नंदकिशोर यादव ने जिलेवासियों से की टीका लेने की अपील

बिहार में कोरोना (Corona in bihar) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 589 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,114 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हुई है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 55 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. पश्चिमी चंपारण में 6, नालंदा में 14, जमुई में 2, भोजपुर में 1, औरंगाबाद में 11, लखीसराय में 13, बांका में 6 और शेखपुरा में 1 नए संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details