पटना: राजधानी के आइजीआइएमएस में कोरोना मरीज के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज चल रहा है. डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज कर रही है. ब्लैक फंगस के मरीज में जो नॉन कोविड है. उनका अलग इलाज किया जा रहा है. जो सस्पेक्टेड पेशेंट यहां पहुंच रहे है उन्हें ओपीडी ने अलग से डॉक्टरों की टीम देख रही है.
ये भी पढ़ें-पटना के अस्पतालों का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया निरीक्षण, उपलब्ध कराए मेडिकल उपकरण
4 मरीजों की मौत
संस्थान के अधीक्षक के अनुसार शनिवार को आइजीआइएमएस में 4 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 2 मरीज ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थे. फिलहाल आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के 94 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव है और 70 कोरोना नेगेटिव हैं. इसके अलावे 9 मरीज ऐसे है जिन्हें ब्लैक फंगस है उन्हें आपरेशन करना है.
11 कोरोना मरीज भर्ती
वहीं, अगर हम कोरोना मरीजों की बात करें तो शनिवार को कुल 11 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं और 8 मरीज डिस्चार्ज किये गए है. अभी भी अस्पताल में कुल 200 कोरोना मरीजो का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल आइजीआइएमएस में 190 ऑक्सिजन बेड खाली है. साथ ही आईसीयू के 3 बेड और एचडीयू के 29 बेड खाली है. लेकिन वेंटिलेटर के एक भी बेड खाली नहीं है. बता दें कि आइजीआइएमएस में 30 वेंटिलेटर बेड है. जिसपर मरीज भर्ती है.