पटना: जिले के फतुहा में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. तीन व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. वहीं एक की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई.
पटना: फतुहा में तीन अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - patna
फतुहा में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. तीन व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई.
![पटना: फतुहा में तीन अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम Fatuha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8335967-778-8335967-1596819014437.jpg)
फतुहा के बरुणा गांव में एक युवक की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. वहीं नदी थाना के मोजीपुर के पास सड़क दुर्घटना में संतोष कुमार पांडेय नामक युवक की मौत हो गयी. वहीं तीसरी घटना फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां एनएच-30 ए पर गुलाब ढाबा के पास हुई. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना में दनियावां थाना के निमी गांव के दो भाई की मौत हो गयी. वहीं तीसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान निमी के प्यारे पासवान के पुत्र राहुल कुमार और भगिना सत्यम कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घण्टे तक एनएच-30 ए को मुआवजे के लिए जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे फतुहां थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दनियावां सीओ, बीडीओ और मुखिया बब्लू कुमार से पीड़ित परिवार को चार लाख बीस हजार का चेक सहित तीन-तीन हजार नगद राशि दिलाया. तब जाकर जाम हटा.