मसौढ़ीः पुनपुन में एक झोपड़ीनुमा घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से चार बच्चों की मौत झुलसने से हो गई. घटना अलाउद्दीन चक गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि मकान छोटू पासवान का है. जिस वक्त यह आग लगी, उस समय छोटू पासवान की पत्नी गांव के ही एक खेत में गेहूं काटने गई थी. घर में केवल चारों बच्चे ही थे. चारों में तीन बेटियां और एक बेटा था.
यह भी पढ़ें- मोतिहारीः धू-धू कर जली बस्ती, 6 परिवार बेघर, दाने-दाने को मोहताज
चारों ओर पसरा सन्नाटा
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बच्चों की मां कुछ भी नहीं बोल पा रही है. लोगों ने बताया कि जब आग लगी तो कुछ लोग आग बुझाने पहुंचे. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, सब बर्बाद हो चुका था. मृतकों की पहचान छोटू पासवान की पुत्री डॉली (12), राखी (06), आरती (05) और पुत्र अंकित (04) के रूप में की गयी है.