पटनाः राजधानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला खगौल रोड का है. जहां श्रमिकों से भरी बस बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
श्रमिकों से भरी बस बिजली के पोल से टकराई, चार घायल - खगौल रोड
यात्री ने बताया कि बारिश हो रही थी और ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. यात्रियों के मना करने के बावजूद ड्राइवर ने रफ्तार धीमी नही की. जिससे यह घटना हो गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बिजली के पोल से टकराई बस
बताया जा रहा है कि श्रमिकों से भरी बस खगौल से अपने जिले औरंगाबाद जा रही थी. खगौल रोड में पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही ड्राइवर ने बस को घुमाया तभी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
फरार हुआ ड्राइवर
घायल यात्री विश कमल ने बताया कि बारिश हो रही थी और ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. उन्होंने बताया कि यात्रियों के मना करने के बावजूद ड्राइवर ने रफ्तार धीमी नही की. जिससे यह घटना हो गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि पहले भी श्रमिकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.