पटना: धनरूआ थाना क्षेत्र के सदिसोपुर मुसहरी में चार घरों में आग लग गई. इस घटना में चारों घर जलकर राख हो गई. वहीं इस घटना के बाद सांसद रामकृपाल यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के बीच सहायता राशि का चेक वितरण किया.
पटना: चार घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख, सांसद ने की आर्थिक मदद - महादलितों का उजड़ गया बसेरा
पटना में चार घरों में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद से महादलितों का बसेरा उजड़ गया है. वहीं सांसद ने पीड़ित परिवारों से सहायता राशि दी है.
ये भी पढ़ें:पटना: CM नीतीश कुमार फिर से शुरू करेंगे 'जनता दरबार'!
चार घरों में लगी आग
जिले के सदिसोपुर मुसहरी में अचानक आग लग जाने से महादलितों का बसेरा उजड़ गया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना की खबर सुनते ही पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार से मदद के लिए आश्वासन दिया. वहीं सरकारी तौर पर प्रत्येक परिवार को 9,800 रुपये की चेक की राशि प्रदान की गई.
लाखों रुपये का नुकसान
इस घटना में उमेश मांझी के घर अचानक आग लगी गई. वहीं इसके आसपास दिनेश मांझी, संतोष मांझी, रंजन मांझी के घर में भी आग लग गई. इस भीषण आग में 30 हजार नकदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन का वितरण किया गया. इसके साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पीड़ित परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए. इस दौरान अंचल अधिकारी ऋषि कुमार संजय, वेद प्रकाश समेत कई लोग मौजूद रहें