बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: अंडरग्राउंड केबल मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को चार घंटे गुल रहेगी बिजली - ETV bharat news

Patna News मेंटेनेंस कार्य को लेकर पटना से सटे मसौढ़ी के कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज (Kadirganj Electricity Feeder) विद्युत फीडर से संबंधित 11 गांव की बिजली गुल रहेगी. 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 10:52 PM IST

पटना :राजधानी पटना में बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर कादिरगंज थाना क्षेत्र के तकरीबन 11 गांव में 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. दरअसल बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित (Power supply interrupted for 4 hours in Patna) रहेगी. जिसमें NH-83 स्थित सागर रेस्टोरेंट के पास 33kv अंडरग्राउंड कार्य को लेकर 33kv कादिरगंज फीडर पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: धनरूआ में पभेडा पंचायत के उप मुखिया को अपराधियों ने मारी 3 गोली

सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल:कादिरगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र से संबंधित गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी. प्रभावित गांव में बरबिधा, मई नेतौल, भैंसवां, पकड़ी, हसनपुरा बारा, पंडितगंज, मनकी, समेत कई गांव शामिल है. कार्यपालक अभियंता ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों से पानी भंडारण कर लेने की गुजारिश की है. 33 केवी अंडरग्राउंड केबल के कार्य को लेकर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है. सभी गांव में बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी. ऐसे में बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से पानी भंडारण कर लेने की गुजारिश की है.

वरीय अधिकारी रख रहे हैं नजर:बिजली विभाग सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर मेंटेनेंस का का कर रही है. कादिरगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र से 33 केवी अंडरग्राउंड केबल के कार्य किया जा रहा. इसको लेकर करीब 11 गांव की बिजली चार घंटे तक बिजली काट दी जाएगी. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह दस बजे काम में जुट जाएंगे. बिजली विभाग के वरीय अधिकार इस कार्य पर नजर बनाये हुए हैं.


"इन दिनों 33kv अंडर ग्राउंड का कार्य चल रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को NH-83 बाइपास के पास में यह कार्य चलेगा. इसके गांव की बिजली को बाधित की जाएगी.सभी उपभोक्ताओं से पानी भंडारण कर लेने की गुजारिश की है. "- निखिलेश कुमार, विधुत कार्यपालक अभियंता, मसौढ़ी अनुमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details