अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक महिला ने बच्चे के साथ बिहार संपर्क क्रांति के सामने कूदकर जान दे दी. हालांकि महिला के साथ जो बच्चा था, वो सुरक्षित है.
अलग-अलग हादसों में चार की मौत
पटना: राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को हुए चार अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.
- मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के भेलवा चौक पर तेज वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद घटना से नाराज परिजनों ने भेलवा चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया.
- दूसरी घटना मधुबनी की है. जहां एक ऑटो की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.
- खगड़िया में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक महिला ने बच्चे के साथ बिहार संपर्क क्रांति के सामने कूदकर जान दे दी. हालांकि महिला के साथ जो बच्चा था, वो सुरक्षित है. उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी.