पटना:कोरोना संक्रमण के मामले (Corona News Cases) अब घटने लगे है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब जनरल बोगी में आरक्षित टिकट लेने का प्रावधान खत्म कर दिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड-19 महामारी अवधि के पूर्व द्वितीय क्षेणी कोच के लिए आरक्षित/अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह
पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे होली-डे स्पेशल ट्रेनों में भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमों के अनुसार लागू होंगे. यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगा अथवा उस दिन से लागू होगा जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा. इसके साथ ही 4 मार्च से आरा-सासाराम के बीच चलने वाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मेमू स्पेशल में परिवर्तित (DEMU Trains Converted Into MEMU) किया जा रहा है और इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. जिनका विवरण निम्नानुसार है -
- 03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी.
- 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे आरा पहुंचेगी.
- 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे सासाराम पहुंचेगी.
- 03674 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 1़9.50 बजे आरा पहुंचेगी.