पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रमंडल में जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन के लिए ट्रेनिंग(Training for Mushroom Cultivation) दी जा रही है. यह कार्यक्रम चार दिनों के लिए रखा गया है. इससे जुड़कर कई महिलाएं अपने जीवन में खुद ही आत्मनिर्भर और स्वरोजगार करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मसौढ़ी के जमालपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास 2.0 के अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मसौढ़ी के जमालपुर में 30 महिलाओं को इसके तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. कई महिलाओं ने तो खुद ही जीविका टीम में मिलकर स्वावलंबी बनने की शुरुआत कर दी है. गांव की महिलाएं जीविका से जुड़ने के बाद आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में लगी हुई है.