पटनाःलोक आस्था का महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja 2021) उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान पूरे बिहार में लाखों की संख्या में छठ व्रतियों (Chhath Vratis) ने बुधवार को संध्या में डूबते सूर्य और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य की अराधना की. छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ व्रतियों ने काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा बिहार छठमय हो गया. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
यह भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले ही लोग अपने-अपने घरों से घाटों के लिए निकल पड़ते थे. उसके बाद छठव्रती और परिवारजन नदी और जलाशय में कमर भर पानी में खड़े रहकर भगवान भास्कर के उदित होने का इंतजार किया. जैसे ही सूर्य की किरणें उदित हुईं , साड़ी और धोती पहने स्त्री–पुरुष भगवान सूर्य की अराधना में मंत्रोच्चार के साथ लीन हो गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने भी गंगा घाट पहुंच कर भगावन सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर छठ पूजा की.
इस दौरान विभिन्न गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. घाटों और तलाबों पर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद थीं. सभी घाटों पर जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के जवानों को लगया गया गया था. छठव्रतियों के बीच सादे वेश में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके इस व्रत को सम्पन्न कराया जा सके. गौरतलब है कि उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों की संख्या में छठव्रती गंगा घाटों पर मौजूद होते हैं.