बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, ढूंढते थे सॉफ्ट टार्गेट - ETV News update

पटना में राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 4 अपराधियों को (Four Criminals Arrested In Patna) पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गश्ती के दौरान अहले सुबह जक्कनपुर पुलिस टीम ने मीठापुर बाइपास इलाके में कार्रवाई की है. अपराधियों के पास से दो चाकू और लूट के दो मोबाइल बरामद किया. पढ़िए पूरी खबर...

लूट का योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार
लूट का योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2022, 2:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर पुलिस (Jakkanpur Police Station) को बड़ी सफलता मिली है. राहगीरों के साथ लूटपाट (Crime In Patna) करने वाले चार अपराधियोंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीठापुर बाइपास इलाके से पुलिस ने गश्ती के दौरान कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया. इस टीम के सदस्यों ने रविवार की सुबह मीठापुर-ओवरब्रिज के पास छापेमारी की. इस दौरान ऑटो सवार 4 अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो रामपुरी चाकू और लूट के दो मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गए अपराधियों में तीन का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है.

ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार, अपराधी पर हैं कई मामले दर्ज

मीठापुर इलाके से 4 अपराधी गिरफ्तार:वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि रविवार को अहले सुबह लगभग 3:00 बजे गश्ती के दौरान पुलिस को चार युवक ऑटो में बैठे मिले. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो जानकारी मिली कि चारों युवक राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे.पुलिस कर्मियों ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधी मीठापुर बाइपास इलाके में ऑटो के जरिए घूम-घूम कर राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. ऑटो पकड़ने वाले राहगीरों को टारगेट करते थे और उनके साथ लूटपाट करते थे.

ऑटो पकड़ने वाले यात्रियों को करते थे टारगेट: जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि रविवार को अहले सुबह 3:00 बजे सूचना मिली कि 4 अपराधी जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे हैं और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मीठापुर-बाइपास रोड में घूम रहे हैं. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. इस टीम के सदस्यों ने जक्कनपुर थाना के मीठापुर ओवरब्रिज के पास छापेमारी की. इसी दौरान चार संदिग्ध को पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन फिर अपराधियों ने पटना के कई थाना क्षेत्रों में पिछले दो तीन साल में कई लूटपाट की घटना में संलिप्ता स्वीकार की. अपराधियों के पास से लूट के दो मोबाइल और दो रामपुरी चाकू बरमाद किया गया. इनमें से तीन का अपराधिक इतिहास पहले से रहा है. फिलहाल पुलिस अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-नवादा में शिक्षक से लूट के 2 घंटे बाद पुलिस गिरफ्त में अपराधी, लूटी गई बाइक और कट्टा बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details