पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर पुलिस (Jakkanpur Police Station) को बड़ी सफलता मिली है. राहगीरों के साथ लूटपाट (Crime In Patna) करने वाले चार अपराधियोंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीठापुर बाइपास इलाके से पुलिस ने गश्ती के दौरान कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया. इस टीम के सदस्यों ने रविवार की सुबह मीठापुर-ओवरब्रिज के पास छापेमारी की. इस दौरान ऑटो सवार 4 अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो रामपुरी चाकू और लूट के दो मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गए अपराधियों में तीन का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है.
ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार, अपराधी पर हैं कई मामले दर्ज
मीठापुर इलाके से 4 अपराधी गिरफ्तार:वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि रविवार को अहले सुबह लगभग 3:00 बजे गश्ती के दौरान पुलिस को चार युवक ऑटो में बैठे मिले. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो जानकारी मिली कि चारों युवक राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे.पुलिस कर्मियों ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधी मीठापुर बाइपास इलाके में ऑटो के जरिए घूम-घूम कर राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. ऑटो पकड़ने वाले राहगीरों को टारगेट करते थे और उनके साथ लूटपाट करते थे.