मसौढ़ी: जिले में बीती रात हुई दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.
दुष्कर्म और हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर हुई कार्रवाई - patna crime news
बुधवार की सुबह मसौढ़ी में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर पुलिस ने 4 अपराधियों को धर दबोचा है.
![दुष्कर्म और हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर हुई कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4703148-thumbnail-3x2-patna.jpg)
डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर गिरफ्तारी
बुधवार की सुबह मसौढ़ी में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी थी. डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर पुलिस ने 4 अपराधियों को धर दबोचा है. एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है.
हत्या के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी थी. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने मामले में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. इस पूरे मामले की जांच एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार और एडीपीओ मसौढ़ी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में की जा रही है.