पटना:दानापुर मेंकोरोना संक्रमण महामारीकी दूसरी लहर में नगर की स्थिति भयावह बन गई है. लॉकडाउन लगाने के बाद शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 89 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें 88 लोगों की रैपिड एंटीजन किट और 3 लोगों की आरटीपीसीआर किट से जांच की गयी है. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें-पप्पू यादव की चुनौती को रूडी ने किया स्वीकार, कहा- ले जाइये एंबुलेंस, लेकिन...
19 पेंशनर्स को टीका
सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. डॉ. सिंह ने बताया कि 209 लोगों को वैक्सीन दी गई है. जिसमें 19 पेंशनर्स को टीका दिया गया. कर्मी के कमी के कारण टीका एक ही जगह पर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं पुलिस के 'योद्धा', चुनाव आयोग भी कर चुका है तारीफ
जांच कराने वालों की कमी
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भवन सिंह और अस्पताल प्रबंधक कुमारी सीमा ने बताया कि लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना जांच कराने वाले की थोड़ी कमी आई है. शनिवार को रैपिड एंटीजन कीट से 88 लोगों की जांच की गयी है और आरटीपीसीआर किट से 3 लोगों की जांच की गयी है.