पटना:नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इस कारण अस्पताल प्रसाशन में हड़कम मचा हुआ है. कोरोना मरीजों को बचाने के लिए अस्पताल प्रसाशन काफी गंभीर है. लेकिन कैंसर, शुगर और हर्ट जैसे घातक बीमारियां कोविड के इलाज में अर्चन बन रही है. शरीर में इम्यूनिटी पावर कम होने से कई रोग एक साथ अटैक करते है.
NMCH में चार कोरोना मरीजों की मौत, कई अन्य बीमारियों से भी थे ग्रसित - एनएमसीएच पटना
गुरुवार को एनएमसीएच फिर चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव थे.
एनएमसीएच में 4 मौत
कोविड हॉस्पिटल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को फिर चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. ये सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ कई गम्भीर बीमारियों से ग्रसित थे. ये सभी लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज किसी न किसी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन स्तिथि नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान अलग-अलग समय में चार मरीज की मौत हो गई. इस मौत की पुष्टि अस्पताल प्रसाशन ने की है.
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया था जायजा
कोविड हॉस्पिटल में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत से अस्पताल प्रसाशन परेशान है. गौरतलब है कि व्यवस्था में सुधार लाने के लिये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कोविड के मरीजों को बेहतर इलाज करने का आदेश दिया था.