बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में 4 कोरोना मरीज की मौत, 7 नए संक्रमित हुए भर्ती - death of corona patient in patna

पटना एम्स में भर्ती चार कोरोना मरीज की मौत हो गई. मृतक मरीज पटना, वैशाली और भागलपुर के थे. कोरोना के 7 नए मरीज भर्ती हुए हैं. एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पटना एम्स
पटना एम्स

By

Published : Jun 6, 2021, 10:24 PM IST

पटना:कोरोनामरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को पटना एम्स में भर्ती चार कोरोना मरीज की मौत हो गई. वहीं, कोरोना के 7 नए मरीज भर्ती हुए हैं. मृतक मरीज पटना, वैशाली और भागलपुर के थे.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लेने से डर रहे हैं लोग, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा- करना होगा जागरूक

एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना के 25 वर्षीय अविनाश कुमार सिंह, वैशाली की 57 वर्षीय पुनम देवी, दानापुर की 52 वर्षीय कुंती देवी और भागलपुर के 71 वर्षीय नर्सिग जायसवाल की मौत कोरोना से हुई है. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. इसमें पटना, वैशाली, पुर्णिया, नेपाल, सुपौल, अरवल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

स्वस्थ हुए 9 मरीज
एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आइसोलेशन वार्ड में एडमिट 104 मरीजों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-Black Fungus: ब्लैक फंगस के आंकड़ों पर बिहार सरकार ने डाल रखा है पर्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details