बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : बिहार में 4 BJP नेताओं की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z सिक्योरिटी - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके अलावा विजय सिन्हा, दिलीप जायसवाल और विधायक राजू सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी
बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 5:16 PM IST

अरविंद सिंह का बयान

पटना : बिहार में केंद्र सरकार ने बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है. बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला गृह मंत्रालय की ओर से लिया गया है. इसके तहत सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं बिहार विधान मंडल दल के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाकर Y श्रेणी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : चिराग पासवान को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का फैसला

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर बढ़ी सुरक्षा : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा और दो नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है, जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले खतरा था. इसमें एमएलसी दिलीप जायसवाल और विधायक राजू सिंह शामिल हैं. दोनों नेताओं को X केटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि जिन-जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई थी, उन्हें तंग किया जा रहा था और बिहार सरकार और महागठबंधन के नेताओं को इनसे डर लगता है.

किसे कितनी सुरक्षा : Z श्रेणी की सुरक्षा के तहत सम्राट चौधरी के रक्षाकवच में 22 जवान तैनात होंगे. वहीं विजय सिन्हा को Y श्रेणी स्तर की सुरक्षा दी गई है. इसके तहत में 1 या 2 कमांडो सहित 8 जवान सुरक्षा में तैनात होंगे. वहींदो पर्सनल अफसर भी मौजूद रहेंगे. इसी तरह राजू सिंह और दिलीप जायसवाल को X श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके तहत 2 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात होंगे और पर्सनल सिक्योरिटी अफसर भी होगा.

ETV Bharat GFX

'सम्राट चौधरी से डरती है जेडीयू और आरजेडी' :अरविंद सिंह ने कहा कि पहले से जानते थे हमारे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जेडीयू और आरजेडी डरती है. इनकी जनमानस में काफी पकड़ है. इस कारण आरजेडी और जेडीयू वालों को डर है कि उनका वोट बैंक इनके कारण खिसक रहा है. इसलिए सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाई गई. राजू सिंह को भी मुजफ्फरपुर में तंग किया जा रहा था. सीमांचल में भी हमारे विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को परेशान किया जा रहा था. इसलिए सीआईडी की रिपोर्ट पर इनलोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

"हमारी पार्टी के बड़े नेताओं को खतरा था. खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके अलावा राजू सिंह और दिलीप जायसवाल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है".-अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

Last Updated : Aug 29, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details