बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लाखों रुपए के गांजा के साथ 4 लोग गिरफ्तार - पटना में लाखों रुपये के गांजा बरामद

रविवार को पुलिस ने बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र से 126 किलो गांजा बरामद किया. इस दौरान एक एसयूवी कार को भी जब्त किया गया है.

badh
badh

By

Published : Jun 14, 2020, 8:52 PM IST

पटना: बाढ़ एएसपी अमरीष राहुल के नेतृत्व में पुलिस ने अथमलगोला थाना क्षेत्र के नया टोला सबनीमा में छापेमारी कर लाखों रुपये के गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके पर से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है. इसी गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ था.

126 किलो गांजा बरामद
पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई में जुट गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 126 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत लाखों में बतायी जा रही है. वाहन की सीट के अंदर, वाहन के दरवाजे सहित कई जगह से गांजा निकाला गया है. इस दौरान चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसयूवी कार से हो रही थी गांजा की तस्करी

एसयूवी कार से तस्करी
पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बता दें पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिंद्रा की एसयूवी कार से गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गांजा को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details