बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार और कैश के साथ 4 बालू माफिया गिरफ्तार, आक्रोशित समर्थकों ने पुलिस थाने को घेरा - अपराध

पालीगंज पुलिस देर रात आरोपियों को थाने में लाकर कागजात की प्रक्रिया पूरी कर ही रही थी कि उस बीच सैकड़ों समर्थकों ने वहां आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद भी वहां भारी संख्या में जवान तैनात किए गए.

थाना गेट पर हंगामा

By

Published : Jul 7, 2019, 4:37 PM IST

पटना:राजधानी से सटे पालीगंज अनुमंडल में दो बालू माफिया और दो अन्य की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद उनके समर्थकों ने थाना पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यह कार्रवाई डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में की गई. आरोपियों पर बालू का अवैध धंधा के अलावा भी कई जुर्म दर्ज हैं. गिरफ्तारी के समय इनके घर से कई हथियार और कैश भी बरामद हुए हैं.

पूरा मामला
पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र स्थित महम्मदपुर गांव में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसका नाम सुनील यादव और अनिल यादव बताया जा रहा है. यह दोनों सगे भाई हैं. शनिवार को डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में एसटीएफ के जवानों ने आरोपियों के घर की घेराबन्दी की. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया. मालूम हो कि यह दोनों आरोपी बीएसएफ में थे. जहां से भाग गए थे. बाद में इनके दो समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम रविंद्र यादव और गुड्डु यादव बताया जा रहा है.

डीएसपी का बयान

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
पालीगंज पुलिस देर रात आरोपियों को थाने में लाकर कागजात की प्रक्रिया पूरी कर ही रही थी कि उस बीच सैकड़ों समर्थकों ने वहां आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. समर्थकों की भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने रानी तालाब, दुल्हिन बाजार, बिक्रम थाना पुलिस सहित पटना महिला पुलिस को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद से वहां माहौल काफी गर्म है.

कैश और हथियार जब्त
डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों के घर से 15 लाख 500 कैश समेत 3 राइफल, 1 रिवाल्वर, 126 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस थाना इलाके से बाहर ले जाकर पूछताछ कर जांच में जुटी है. उनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई होगी. आयकर विभाग को भी सूचना दी जा चुकी है. जल्द ही आगे एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details