बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के रेगुलेटर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले चार गिरफ्तार - oxygen cylinder

राजधानी पटना में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के रेगुलेटर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

 ऑक्सीजन रेगुलेटर
ऑक्सीजन रेगुलेटर

By

Published : May 5, 2021, 2:35 PM IST

पटना:राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से ब्लैक मार्केटिंग करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से ऑक्सीजन सिलेंडर के 42 रेगुलेटर बरामद किये गये हैं. जिसे ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा था.

42 पीस ऑक्सीजन रेगुलेटर बरामद
जानकारी के अनुसार पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जहां से 42 पीस ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी करते हुए 4 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये. ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के रेगुलेटर की कीमत सात सौ से आठ सौ तक है, उसे आरोपी सात से आठ हजार में बेच रहे थे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा

गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि ब्लैक मार्केटिंग में शामिल अन्य लोहगों पर शिकंजा कसा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details