पटना:बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लो ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास समेत युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी ने संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई अधिक से अधिक उन युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाएगी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और उन्हें उनके वोट का महत्व समझाएगी.
ये भी पढ़ें: Quit India Movement: भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, ली ये प्रतिज्ञा
युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर:इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बीएस ढिल्लो ने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम लांच किए गए हैं. आज से एक कैंपेन की लांचिंग की गई है वोट फॉर इंडिया. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के वह लोग, जिनका वोटर कार्ड नहीं है उनका वोटर कार्ड पार्टी के युवा कार्यकर्ता बनवाएंगे. साथ ही उन्हें उनके मत का महत्व समझाते हुए 2024 में इंडिया के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.