बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AAP के स्थापना दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, MLA संजीव झा बोले- 'शराबबंदी का कोई मतलब नहीं' - ईटीवी लाइव

आम आदमी पार्टी ने स्थापना दिवस (Foundation Day of AAP) के मौके पर पटना में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान आप के बिहार प्रभारी व विधायक संजीव झा (AAP MLA Sanjeev Jha) ने नीतीश सरकार पर शराबबंदी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग शराब पीकर मर रहे हैं, शपथ लेने से कुछ नहीं होगा. पढ़िए पूरी खबर..

Tiranga Yatra in patna
Tiranga Yatra in patna

By

Published : Nov 26, 2021, 5:22 PM IST

पटना:आम आदमी पार्टी शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस (Foundation Day of AAP) मना रही है. इसे लेकर पार्टी नेताओं ने पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड से लेकर गांधी मैदान तक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra in patna) निकाला. आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस (26th November Constitution Day) के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें-न पियेंगे... ना ही बिकने देंगे...बिहार में 5 साल बाद फिर से ली गई शराबबंदी के लिए शपथ

आम आदमी पार्टी की इस तिरंगा यात्रा में बिहार प्रभारी व विधायक संजीव झा, डॉक्टर शशिकांत, अरविंद पंकज सहित कई नेता मौजूद रहे. ये तिरंगा यात्रा पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड से निकलकर गांधी मैदान (Tiranga Yatra At Gandhi Maidan ) तक गयी. तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए बिहार प्रभारी आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि आज संविधान दिवस भी है, हमारी पार्टी का स्थापना दिवस भी है. इसी को लेकर हम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं.

पटना में आप का तिरंगा यात्रा

यह भी पढ़ें- मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

"बिहार का भी हालत बद से बदतर है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम जनता के कई सेवाओं की हालत दिन ब दिन खराब होती चली जा रही है. आम आदमी पार्टी ने यहां पर संगठन विस्तार किया है. वर्तमान सरकार के खिलाफ हम लोग आवाज उठाएंगे. इसको लेकर ही आज हम लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला है. गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी."- संजीव झा, बिहार प्रभारी,आम आदमी पार्टी

यह भी पढ़ें- छपरा में गांधी जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन, निकाली गई तिरंगा यात्रा

संजीव झा ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. लगातार शराब माफिया हावी हैं और घर-घर शराब बिक रही है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पहले शराब माफियाओं पर नकेल लगानी चाहिए, उसके बाद ही शराबबंदी की बात करना उचित होगा.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details