बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस बोले- चिराग ने रामविलास के सपनों को चकनाचूर कर पार्टी को मिट्टी पलीद किया - Foundation day celebration of RLJP in Patna

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरलोजपा) के स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (NLJP National President Pashupati Kumar Paras) ने नीतीश सरकार से पासवान बहुल जिलों में पासवान जाति के ही डीएम-एसपी की तैनाती की मांग (Demand For Paswan DM SP Posting In Bihar) की. पढ़ें पूरी खबर..

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस

By

Published : Nov 28, 2022, 7:59 PM IST

पटनाःराष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का 23 वां स्थापना दिवस राजधानी पटना के रविंद्र भवन में मनाया (Foundation day celebration of RLJP in Patna) गया. आरएलजेपी स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि जब दल टूटता है तो वह फिर से जुट जाता है. मगर जब दिल टूटता है तो वह नहीं जुड़ता. चिराग पासवान ने दल और दिल दोनों तोड़कर पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के सपनों को चकनाचूर किया है. चिराग ने दल के बहुमत को नकार कर अलग चुनाव लड़ा और पार्टी को मिट्टी पलीद किया, उसने हमको दल से निकालने की भी धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-चाचा पशुपति ने भतीजे चिराग को LJP संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पद से किया OUT, वीणा को जिम्मेदारी

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस समारोह

रामविलास पासवान के कार्यों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्पःकेंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि रामविलास जी जीवन पर्यंत गरीब-गुरबा, शोषित, पीड़ित और दलितों की सेवा करते रहे. वे जब-जब मंत्री बने लगातार उन्होंने दलितों और गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया. आज हमलोग आरएलजेपी स्थापना दिवस पर यही संकल्प लेते हैं कि उनके द्वारा शुरू किये गये कार्यों को हमलोग आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर, पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान के तैल्य चित्र पर माल्यर्पाण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया.

"जिन-जिन जिलों में पहले एसपी-डीएम के रूप में पासवान जाति के अधिकारी कार्यरत थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे वहां से हटा दिया है. सीएम से मांग करेंगे कि बिहार के वैसे जिलों में पासवान जाति के अधिकारियों को जिम्मा दिया जाए, जहां हमारी आबादी अधिक है. साथ ही राज्य के प्रत्येक जिला में या तो डीएम या तो एसपी पासवान जाति के लोगों को नियुक्त किया जाय. इससे समाज में पासवान समाज के लोगों का हौसला बढ़ेगा और जहां उन्हें अधिकार और सम्मान नहीं मिल रहा है, वहां आसानी से उन्हें अधिकार मिलेगी."-पशुपति कुमार पारस, आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दलितों के लिए सही तरीके काम नहीं कर रही नीतीश सरकारःकार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा किहमेशा दलितों शोषित और पीड़ितों की आवाज बनने वाले रामविलास जी ने जो हमलोगों को रास्ता बताया है, उस पर हमलोग अभी भी चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश सरकार दलितों के लिए जो काम किया जाना चाहिए वे लोग नहीं कर रहे हैं, जो गलत है. मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रालोसपा सांसद प्रिंस कुमार चंदन सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.

"बिहार में 40 लोकसभा व 243 विधानसभा की सीट है इतने ही टिकट दिये जा सकते हैं.मगर सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है."-सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद

जीवन भर रहेंगे एनडीए के साथःपशुपति पारस ने कहा कि वे जबतक जिंदा हैं, एनडीए का साथ नहीं छोड़ेगें. 2024 का लोकसभा चुनाव एवं 2025 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से एनडीए के साथ लड़ेगें. उन्होनें कहा कि चिराग विधानसभा चुनाव के समय एनडीए छोड़कर चले गये और आज एनडीए में आने के लिए व्याकुल हैं. पारस ने कहा कि उनका काम है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाकर अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के सपने को साकार करना है.

कुढ़नी में एनडीए को मिलेगी जीतःपारस ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी केदारगुप्ताउपचुनाव में बहुमत से जीत रहे हैं क्योंकि वहां की जनता कह रही है कि यह चुनाव राजद के विधायक अनिल सहनी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान 1989 से लेकर जीवन के अंतिम समय तक गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहे. मंडल कमीशन, हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय की स्थापना, संचार क्रांति के तहत हर गरीब तक मोबाइल पहुंचाना एवं गरीबों को मुफ्त राशन देना सहित कई कार्य लोगों के लिए यादगार साबित हो रहा है.

भारत रत्न की उपाधि की मांगःकेंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री से मांग की कि देश के दूसरे अम्बेदकर के रूप में विख्यात रामविलास पासवान जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाये और हाजीपुर स्टेशन के नाम के पहले रामविलास पासवान का नाम जोड़ा जाये. उन्होनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि 1981 से हाजीपुर के सांसद रहे रामविलास पासवान जी की प्रतीमा हाजीपुर समाहरणालय में लगे.

चिराग के जिद से पार्टी टूटीःइस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने कहा कि पार्टी को सींचनें के लिए रामविलास पासवान जी के बाद उनके भाई पशुपति कुमार पारस का स्थान है. पार्टी में टूट के वाबजूद भी पशुपति कुमार पारस रामविलास पासवान जी के आवाज को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होनें कहा कि रामविलास पासवान खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए अम्बेदकर छात्रावास में रह रहे. गरीब, दलित छात्रों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था करायी. उन्होनें कहा कि हमलोगों का निर्णय पार्टी को तोड़ना नहीं बस राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव करना था. मगर चिराग पासवान के जिद के कारण पार्टी टूटी है. मगर हमलोग अब पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढकर हिस्सा लेकर इसे और मजबूत करना है.

एलआरजेपी के पांचों सांसद एकजुटःमौके पर खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि उन्होनें कांग्रेस छोड़ रामविलास पासवान जी के सिद्धांत को स्वीकार किया और उनकी विचार धारा को आगे बढ़ा रहे हैं. मौके पर पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में दल के पांचों सांसद एकजुट हैं. मौके पर नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि रामविलस पासवान जी का विचार सभी समाज एवं धर्म को साथ लेकर चलना था. वे सच्चे मायने में सबका ख्याल रखते थे. इस मौके पर पार्टी के विधान पार्षद भूषण कुमार ने रामविलास पासवान को दलितों का सच्चा हितैषी बताया.

ये भी पढ़ें-रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजा में मची होड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details