बिहार

bihar

ETV Bharat / state

94 साल का हुआ पीएमसीएच, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिए कई सौगात - ashwini chaubay

2 मार्च को पीएमसीएच में सुपर स्पेशलिस्ट का शिलान्यास होगा, जहां कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे.

पीएमसीएच में स्थापना दिवस समारोह

By

Published : Feb 25, 2019, 2:10 PM IST

पटनाः सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच आज 94 साल का हो गया है. इस मौके पर आज यहां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे और देश-विदेश से आए 500 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे.

पीएमसीएच की स्थापना 1925 में हुई थी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड अष्टम ने अपने पटना दौरे के दौरान इसकी स्थापना की थी. इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज था. लेकिन स्वतंत्र भारत के बाद इसका नाम पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रखा गया. तब से लेकर आज तक हर साल इसी दिन पीएमसीएच का स्थापना दिवस मनाया जाता है.

स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए अश्विनी कुमार चौबे

क्या बोले अश्विनी कुमार चौबे
कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है . उन्होंने कहा कि सेवा परम धर्म होती है, सेवा भाव में लगे चिकित्सक को संकल्प लेने कि जरूरत है कि मन में सेवा का भाव रखें. भगवान आपका कल्याण करेगें.

शहीद के बच्चों को मिलेगी शिक्षा
आगामी 2 मार्च को पीएमसीएच में सुपर स्पेशलिस्ट का शिलान्यास होने जा रहा है. यहां पर कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. वहीं, शहीद हुए सभी जवानों के बच्चों को मेडिकल कि पढ़ाई और कई सुविधाओं को देने का अहम निर्णय लिया है. वहीं, सभी चिकित्सकों ने एक दिन का अपना वेतन देने का निर्णय लिया है.

सम्मानित छात्र एंव छात्राएं मंत्री के साथ

कई डॉक्टर थे मौजूद
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह, सचिव डॉ विनय कुमार सिंह, सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन प्रसाद चेयरमैन पदम श्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर आनंद कुमार और डॉ डीके चौधरी मौजूद थे. वहीं, इस मौके पर अश्वनी चौबे ने 52 मेघावी छात्रों को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details