बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University: 19 मार्च को होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थापना समारोह, राज्यपाल होंगे शामिल - पटना न्यूज

भव्य तरीके से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थापना समारोह मनाने की तैयारी चल रही है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर में राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे. स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय की सभी स्नातक व पीजी सत्र नियमित हो जाएंगे.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 11, 2023, 7:15 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय आगामी 18 मार्च को अपने स्थापना के पांच वर्ष पूरा कर लेगा. विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 19 मार्च को एएन कालेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा. समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने अपनी सहमति दे दी है.

पढ़ें- प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालयों में चलाया जा रहा काम, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का पांचवां स्थापना दिवस:स्थापना दिवस समारोह को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय की विभिन्न कमेटी गठित हो चुकी है. स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय की सभी स्नातक व पीजी सत्र नियमित हो जाएंगे. एक साल पहले तक डेढ़ वर्ष विलंबित सत्र मार्च तक नियमित सत्र करने वाला राज्य का फर्स्ट विश्वविद्यालय बन गया है. पीजी सत्र 2020-22 का परीक्षाएं खत्म हो चुकी है. इसका परिणाम भी 15 मार्च तक संभावित है. 19 मार्च को इसका 5वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा.

भव्य आयोजन की तैयारी: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पांच वर्ष पूरा होने पर कई वर्षों के बाद आयोजन होगा. बीते 3 सालों से कोरोना और होली की अवकाश के कारण समारोह का आयोजन नहीं हो सका. इस वर्ष कुलपति प्रो. RK सिंह के निर्देश के बाद कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. इसके लिए अंतर महाविद्यालय खेल-कूद कॉम्पिटीशन के साथ-साथ अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई. विजयी सभी विजेताओं को स्थापना दिवस पर सम्मान दिया जाएगा.

खेल-कूद में विवि का बेहतर प्रदर्शन:अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का बेहतरीन प्रदर्शन चल रहा है. अब तक कराटे, रग्बी, कबड्डी, शूटिंग आदि में विश्वविद्यालय को पदक मिल चुका है. कराटे में अनन्या आनंद और आकाश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे.

सत्र नियमित करने का बनाया रिकार्ड: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक सत्र को नियमित कर राज्य भर के विश्वविद्यालय में अपने को सबसे ऊंचा कर लिया है. नवनियुक्त कुलपति प्रो.आरके सिंह के प्रयास से विश्वविद्यालय का स्नातक सत्र 2018-21 एवं 2019-2022 सत्र पास हो चुके हैं. 2020-2023 सत्र के एग्जाम भी तय समय में पूरा हो जाएंगे. 2020-22 सत्र की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. इसके रिजल्ट दस दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा. ऐसा करने वाला पीयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details