पटना:बिहार में शुक्रवार को एक के बाद एक कई हादसे हुए हैं. जिसमें अब तक 14 लोगों की मौतहो चुकी है,जबकि 10 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें-भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी
बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर
पटना के नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. शादी समारोह से लौट रही बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 लोगो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है.
लखीसराय में सड़क दुर्घटना
आज सुबह मेदनी चौकी थाना अंतर्गत 50 नंबर गुमटी के समीप मोटरसाइकिल सवार अपने घर से लखीसराय की ओर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मेदनी चौकी के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बाइक सवार की मौत, 2 घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक और घटना गोपालगंज में हुई है. जहां दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक की मौत हो गई. मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. भोरे थाने के खजुरहां में ये हादसा हुआ.