बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लिए शुभ नहीं रहा शुक्रवार! अलग-अलग सड़क हादसे में 14 की मौत, 10 जख्मी - patna news

प्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा. प्रदेश के अलग- अलग जगहों से हादसों की कई घटनाएं सामने आईं है. पूरे प्रदेश में अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. बिहार में हुए इन घटनाओं पर डालते हैं एक नजर...

road accident in bihar
road accident in bihar

By

Published : May 14, 2021, 5:56 PM IST

पटना:बिहार में शुक्रवार को एक के बाद एक कई हादसे हुए हैं. जिसमें अब तक 14 लोगों की मौतहो चुकी है,जबकि 10 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

हादसों से दहला बिहार

यह भी पढ़ें-भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी

बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर
पटना के नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. शादी समारोह से लौट रही बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 लोगो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है.

लखीसराय में बाइक सवार की मौत

लखीसराय में सड़क दुर्घटना
आज सुबह मेदनी चौकी थाना अंतर्गत 50 नंबर गुमटी के समीप मोटरसाइकिल सवार अपने घर से लखीसराय की ओर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मेदनी चौकी के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सड़क हादसों में 14 की मौत

बाइक सवार की मौत, 2 घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक और घटना गोपालगंज में हुई है. जहां दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक की मौत हो गई. मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. भोरे थाने के खजुरहां में ये हादसा हुआ.

सड़क हादसों का दिन

ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
जहानाबादघोषी सड़क पर एसएच 71 पर काजी सराय के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी बैंड बाजे का काम करने वाले बताये जा रहे हैं.

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

अनियंत्रित स्कार्पियो ने 3 को रौंदा
भोजपुर केसहार अरवल पुल पर अनियंत्रित स्कार्पियो ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक ग्रामीण घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, चालक जान बचाकर भाग निकला.

यह भी पढ़ें-पटना: NH-83 पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, 3 लोग घायल

भगदड़ में घायल
गया में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस सड़क पर उतरी. पुलिस को देख सभी भागने लगे. साथ ही ई रिक्शा और ऑटो चालक वाहन लेकर भागने लगे. इसी क्रम में एक ई रिक्शा की चपेट में आने से मोहब्बतपुर गांव की एक महिला जख्मी हो गई, जिसे पुलिस के सहयोग से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

3 बाराती की मौत
शेखपुरा के बहुआरा से एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर बारात जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को रौंद दिया जिसमें तीनों बाराती की मौत हो गई. यह घटना कारिन्दे थाना क्षेत्र के भिखानी गावं के पास की है.

यह भी पढ़ें-बेतिया: ईद के लिए खरीदारी करके जा रहे युवक को बोलेरो ने मारी ठोकर, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details