बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका - Former Zilla Parishad Member Dies

दानापुर (Danapur Latest News) में पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. घटना रुपसपुर थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध मौत
पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध मौत

By

Published : Jul 5, 2022, 4:25 PM IST

पटना(दानापुर):राजधानीपटना (Suspicious death in Patna) के रूपसपुर थाना क्षेत्र के संकेत सदन अपार्टमेंट से नौबतपुर के पूर्व जिला परिषद राकेश उर्फ गुड्डू सिंह का शव उनके फ्लैट से बरामद (Former Zilla Parishad Member Dies) किया गया है. गुड्डू सिंह नौबतपुर के टिसखोरा के रहनेवाले थे. वे रूपसपुर थाना क्षेत्र के वैश्वशरैया नगर में साकेत सदन के फ्लैट संख्या 102 में रहते थे. उसी फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया है. जिस कमरे से शव बरामद किया गया है, उसके आसपास खून के धब्बे भी मिले हैं. जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गया में युवती की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, संदेह के घेरे में मृतका के पिता

पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध मौत: घटना अहले सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है. परिजन हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद रुपसपुर पुलिस और दानापुर डीएसपी, एएसपी अभिनव धीमान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस तरह से हत्या की गई है.

परिजन जता रहे हत्या की आशंका: पुलिस के अनुसार फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसे नकारा नहीं जा सकता. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पूर्व जिला परिषद सदस्य का किन-किन लोगों के साथ उठना-बैठना था और किसके साथ वो आते-जाते थे. इसकी भी जांच पुलिस करेगी. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.

जांच में जुटी पुलिस:पूर्व जिला परिषद सदस्य पत्नी और बेटा के साथ अपने फ्लैट में रहते थे. घटनास्थल से एक हथियार की बरामदगी की भी सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. हेड इंजुरी की बात भी सामने आया है. जिसकी वजह से घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक के भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Crime In Gaya : परिजन बोल रहे- गोली मारकर हत्या हुई है.. पुलिस कह रही, ये तो एक्सीडेंट है

ABOUT THE AUTHOR

...view details