पटना/यूपी:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटी है. वहीं, सभी पार्टियों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'विचित्र है कि बिहार में हर स्तर पर ऐसी सरकारी दुर्व्यवस्था और लोकहित की अनदेखी तब हो रही है. जब वहां विधानसभा का आमचुनाव काफी नजदीक है. इससे जनता के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि तो क्या केन्द्र और बिहार सरकार ने वहां विधानसभा चुनाव समय पर नहीं कराने का निश्चय कर लिया है?'
राज्य के हालात को लेकर सरकार पर निशाना
इसके साथ ही मायावती ने राज्य के हालात को लेकर भी राज्य सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि 'बिहार में कोरोना महामारी और बाढ़ पीड़ित लाखों गरीब परिवारों की सरकारी उपेक्षा और राहत अभाव आदि के कारण उनकी बदहाली के दृश्य/स्थिति राष्ट्रीय चर्चाओं में है. इससे नाराज लोग विधायक को भी बंधक बना रहे हैं, फिर भी सरकार उदासीन और गैर-जिम्मेदार बनी हुई है, जो अति-दुखःद के साथ अमानवीय है.'
वर्चुअल रैली कर चुनाव तैयारी
बता दें कि कोरोना के कारण रैली नहीं कर पाने की वजह से एनडीए और महागठबंधन के घटक दल वर्चुअल रैली कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू लगातार वर्चुअल रैली को अभियान के रूप में चला रही है. वहीं, आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से भी वर्चुअल रैली की जा रही है. इसके अलावा राज्य सराकर कह रही है है कि कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार जो भी संभव कदम है उठा रही है.