बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP सिंह की मांग- CM नीतीश जनता दरबार में होने वाले खर्चे का श्वेत पत्र करें जारी - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश के जनता दरबार ( RCP Singh On CM Nitish Janta Darbar) को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जनता दरबार में होने वाले खर्चे को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. पढ़ें.

RCP Singh On CM Nitish Janta Darbar
RCP Singh On CM Nitish Janta Darbar

By

Published : Sep 6, 2022, 12:34 PM IST

पटना:पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ( Former Union Minister RCP Singh) आज पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नही बनेंगे वो बन भी कैसे सकते हैं. बिहार में महागठबंधन में उन्हें कितनी सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने दिया जाएगा. मात्र 10 या 11 सीट उन्हें मिलेंगी उसमें वो जीतेंगे कितना ये भी उन्हें पता है. जनता का काम नहीं करते हैं सिर्फ जनता दरबार लगाते हैं.

पढ़ें-RCP सिंह का नीतीश पर तंज- 'बिहार में किसान सुखाड़ से परेशान, CM विपक्षी एकता में लगे'

बोले आरसीपी सिंह- 'सीएम नीतीश पर उम्र हावी': आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुझे बीजेपी का एजेंट कहते हैं. उन्हें नहीं पता कि मैं अपने मर्जी का काम करता हूं और कहां से आया हूं, क्या करता हूं ये बात उन्हें याद रखनी चाहिए. मुख्यमंत्री के बोलने का लहजा यही होता है मेरे बारे में क्या क्या बोल रहे हैं देखिए लगता है उम्र इनपर हावी हो गयी है और ये सब कुछ भूलने लगे हैं.

"नीतीश कार्यकर्ताओं को ठग रहे हैं. 165 के आधार पर क्या टिकट का बंटवारा होगा. कितना जीतेंगे वो तो पता चल जाएगा. विपक्ष का चेहरा बताया जाता है. किस प्रदेश के लिए क्या किया है बताएं. जनता दरबार करते हैं. 17 साल में एक व्यवस्था नहीं कर पाए कि किसान, मजदूरों की समस्या का निदान उनके गांवों में ही हो जाए. इनको दरबारी क्लचर पसंद है. बरसों से दरबार लग रहा है. नीतीश श्वेत पत्र जारी कर बताएं की जनता दरबार में कितना खर्च हुआ है."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'जनता दरबार के खर्च का श्वेत पत्र करें जारी':आरसीपी नेसीएम नीतीश के जनता दरबार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक जो जनता दरबार उन्होंने लगाया है, उसपर श्वेत पत्र जारी करें कि कितना खर्चा हुआ है और लोगों को इस जनता दरबार से क्या फायदे हुआ है. प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है किसी से छुपा है क्या? इनके काफिले की गाड़ी को तोड़ा जाता है और इनपर फिजिकल हमले होते हैं. कहां गया कानून का राज फिर भी गाल बजाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details