पटना:राजधानी पटना में डेंगू (Dengue in Patna) के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच का दौरा किया और अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना (Ravi Shankar Prasad inspects Dengue Ward of PMCH). इस दौरान उन्होंने अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक से डेंगू पीड़ितों को दी जाने वाली दवा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने PMCH के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण, नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच का किया निरीक्षण पीएमसीएच का किया निरीक्षण: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ राणा एनके सिंह और प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी रविशंकर प्रसाद के साथ डेंगू वार्ड में मौजूद रहे. वर्तमान में पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 4849 है और यह मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
डेंगू वार्ड में मरीजों का जाना हाल: रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वह दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट से सीधे पीएमसीएच पहुंचे हैं. दिल्ली में 3 दिनों की महत्वपूर्ण मीटिंग थी और उसके बाद जैसे ही वो पटना पहुंचे उन्हें जानकारी मिली पटना में डेंगू विशाल रूप से फैला है, ऐसे में उन्होंने सबसे पहले अस्पताल पहुंचकर डेंगू मरीजों का हालचाल जानने का निर्णय किया.
पीएमसीएच में भर्ती हैं 48 मरीज: पीएमसीएच में लगभग 48 की संख्या में डेंगू मरीज एडमिट है. बीजेपी सांसद ने पीएमसीएच में मरीजों से बात की. उन्होंने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों से भी उनकी बात हुई और मरीजों ने भी बताया कि अस्पताल में उन्हें दवा मिल रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों का भी कहना है कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता है.
"डेंगू के रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर फॉगिंग को बल दिए जाने की जरूरत है. चौक-चौराहे और बड़े सड़कों पर फॉगिंग हो रहा है. संकीर्ण गलियों और घनी बस्ती में भी फागिंग की विशेष आवश्यकता है. जहां भी पानी का जमाव है, वहां पर डेंगू के एंटी लार्वा का स्प्रे करके डेंगू मच्छर के पनपने से रोका जाए."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री
पीएमसीएच में गंदगी का अंबार: पीएमसीएच में डेंगू वार्ड के ठीक सामने जलजमाव और गंदगी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है और वह अस्पताल प्रशासन और प्राचार्य से आग्रह करेंगे कि यहां फॉगिंग की व्यवस्था पूरी की जाए. इसके साथ ही इसकी प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि वह अपील करेंगे कि पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन पूरे अस्पताल परिसर का घूम कर निरीक्षण करें और जहां भी पानी का जलजमाव है, वहां विशेष रूप से फॉगिंग कराए. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से भी फोन पर बात किए हैं और उन्होंने भी कहा है कि वह मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
सभी क्षेत्रों में फॉगिंग की आवश्यकता: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह हम सबों की सामूहिक प्रयास होनी चाहिए कि डेंगू के विकराल रूप बनने से रोका जाए. उन्होंने कहा कि वह नगर निगम से भी अपील करेंगे कि डेंगू के खिलाफ फागिंग अभियान को और तेज करें और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग की विशेष मॉनिटरिंग भी की जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों से उनकी बात हुई है और पता चला है कि डेंगू के मामले अब धीरे-धीरे कम होने शुरू हुए हैं और वह उम्मीद करेंगे कि जल्द ही पटना से डेंगू का प्रभाव खत्म हो.
ये भी पढ़ें-फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी